मुंबई, (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई लोकल ट्रेनों में आम लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से लोकल ट्रेन को शुरू करने का अनुरोध किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा ने उद्धव ठाकरे सरकार से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन को शुरू करने या फिर उन्हें भत्ता देने का अनुरोध किया है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को आम लोगों को यात्रा की अनुमति देनी चाहिए या फिर उन्हें 5,000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से यात्रा भत्ता दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे सरकार ने आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू की थी। इसमें आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं मिली है। हालांकि इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के नेता प्रवीण दावेगर से फोन पर बातचीत की है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही कोई सकारात्मक खबर सुनने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र शामिल था। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उद्धव सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ज्यादा ढील नहीं दी है। जिसकी वजह से लोकल ट्रेन भी आम लोगों के लिए बंद है।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक