राष्ट्रनायक न्यूज।
कटिहार(बिहार)। बिहार के कटिहार में पैतृक संपत्ति को लेकर वृद्ध किसान भगवन केवट को अज्ञातों ने घर घुसकर मौत के घाट उतार डाला देर सुबह के बाद भी किसान को घर के बाहर न निकलने पर स्थानीय लोगो ने जब घर का दरवाजा खोला तो मृतक किसान का आँगन में खून से लथपथ-क्षत विक्षत शव आँगन में पड़ा मिला स्थानीय सूचना पर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारो की सुराग की तलाश में डॉग स्क्वायड की ले रही है मदद मामला सालमारी ओपी क्षेत्र के अरिहाना गांव की बतायी जाती है। हत्यारों ने मृतक के शरीर के हर हिस्सो को काटा है है क्रूरता की हद को पार कर मृतक की आंख तक निकाल डाली है। नृशंस हत्या को देख इलाके में खलबली मच गयी है
वृद्ध की नृशंस हत्या के पर बोले कटिहार एसपी विकास कुमार
अरिहाना में मृतक भगवान केवट की हत्या की गयी है तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है..मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष थी। मृतक घर मे अकेला रहता था। उनकी चार पुत्रियां हैं। बताया जा रहा है कि पैतृक संपत्ति की बंटवारा पर..ये हत्या की वजह सामने आ रही है। पुलिस का अनुसंधान जारी है। खोजी शवंदस्ता को बुलाया गया है। साक्ष्य के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब