राष्ट्रनायक न्यूज।
सुपौल (बिहार)। मामला सुपौल जिला पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत केण वार्ड नं 14 बिशनपुर निवासी विद्यानंद मेहता की 13 वर्षीय पुत्री शिवशक्ति कुमारी को भैंस धोने के लिए बगल के पोखर भेजा था, अचानक उसकी पैर फिशल गया और पोखर में गिर गई ,पोखर काफी गढ़ा रहने के कारण में डूब गया , काफी देर होने पर घरवालों ने खोजबीन कर पोखर पहुचा तो उस बच्ची को पानी के ऊपर देखा ,तभी छलांग लगा कर उसे निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुचा वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। मौत की नाम सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पिता विद्यानंद मेहता का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।वहीं परिजनों ने पिपरा थाना को सूचना दी, मोके पर पहुचे थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल