नई दिल्ली, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कोरोना महामारी और महंगाई के बीच मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। आपको बता दें कि अब तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। कोरोना महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की तीन किस्त पर रोक लगा रखी थी।


More Stories
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली