बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव का एलान, 18 से 25 जून तक होगा नामांकन, 6 जुलाई को वोटिंग के बाद होगी काउंटिंग
पटना- कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का संक्रमण धीरे-धीरे विकराल रूप लेते जा रहा है, प्रतिदिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस बीच बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 18 जून से नामांकन शुरू होगा जो 25 जून तक चलेगा। नामांकन की जांच 26 जून को होगी और नाम वापसी की तिथि 29 जून तय की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो 6 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। विधानसभा कोटे से 9 सीटों का कार्यकाल गत 6 मई को ही समाप्त हो चुका है। जदयू के हारूण रशीद, सतीश कुमार, पीके शाही, सोनेलाल मेहता, हीरा प्रसाद बिंद और अशोक चौधरी, बीजेपी से राधामोहन शर्मा, संजय प्रकाश और कृष्ण कुमार चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव होना है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
यह तो संविधान का अपमान भी है
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत