बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर चुनाव का एलान, 18 से 25 जून तक होगा नामांकन, 6 जुलाई को वोटिंग के बाद होगी काउंटिंग
पटना- कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का संक्रमण धीरे-धीरे विकराल रूप लेते जा रहा है, प्रतिदिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस बीच बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 18 जून से नामांकन शुरू होगा जो 25 जून तक चलेगा। नामांकन की जांच 26 जून को होगी और नाम वापसी की तिथि 29 जून तय की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो 6 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी। विधानसभा कोटे से 9 सीटों का कार्यकाल गत 6 मई को ही समाप्त हो चुका है। जदयू के हारूण रशीद, सतीश कुमार, पीके शाही, सोनेलाल मेहता, हीरा प्रसाद बिंद और अशोक चौधरी, बीजेपी से राधामोहन शर्मा, संजय प्रकाश और कृष्ण कुमार चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव होना है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग