पटना: लोजपा (पारस) के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा में न तो कोई टूट हुई और न ही कोई अलग गुट बना है। पूरी पार्टी एकजुट है। चिराग पासवान आज भी लोजपा के सांसद हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस हैं। जो हुआ है उसपर चिराग पासवान को अत्ममंथन करना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को पार्टी की विस्तारित कमेटी की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज स्वर्गीय रामविलास पासवान की विचारधारा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक लोजपा और दलित सेना का संगठन तैयार करना है। साथियों को बूथ स्तर तक कमेटी बनाने का लक्ष्य दिया गया है। कहा कि कोई भी किसी भ्रम में ना रहे पार्टी में कोई गुट नहीं है। जातीय जनगणना के बारे में कहा कि गरीबों के हित में कोई काम हो तो अच्छी बात है। प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री हिमराज सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोजपा की सदस्यता ग्रहण की तथा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लेबर पार्टी का लोजपा में विलय किया। इसके पहले प्रिंस राज के पटना एयरपोर्ट आगमन पर पार्टी कार्यकतार्ओं ने उनका भव्य स्वागत किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग