नई दिल्ली, (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को देशद्रोही और पथराव करने वालों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, पासपोर्ट मंजूरी पर रोक लगाने, सरकारी नौकरियों का कोई प्रावधान नहीं करने, अन्य प्रतिबंधों के आदेश जारी किए है। एक मीडिया चैनल के सूत्रों के मुताबिक,शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने सूचित किया कि सीआईडी की विशेष शाखा कश्मीर ने सभी इकाइयों को कानून और व्यवस्था के खतरे, पथराव और राज्य की सुरक्षा के लिए हानिकारक अन्य अपराधों में शामिल लोगों को सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार करने का निर्देश दिया है। बता दें कि, सभी डिजिटल सबतों और पुलिस रिकॉर्ड को ध्यान में रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन उन लोगों को पासपोर्ट और वीजा क्लीयरेंस पर रोक लगाने पर विचार कर रहा है, जिनका ‘भारत विरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
भारत में भ्रष्टाचार और अपराध के कारण तथा उनका निवारण