राष्ट्रनायक न्यूज।
हुमा कुरैशी बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। हाल ही में पॉलिटिकल वेब सीरिज महारानी में भी हुमा की एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। वैसे हुमा की एक्टिंग तो गजब की है ही, उनका स्टाइल भी काफी इंस्पायरिंग है। वह एथनिक वियर को जितने एलीगेंस के साथ कैरी करती हैं, वेस्टर्न वियर में उनका एक मॉडर्न अवतार नजर आता है। अगर आप भी वेस्टर्न वियर को कई अलग-अलग तरीकों से पहनना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी के इन लुक्स से आईडिया लें और अपने वार्डरोब व स्टाइल को अपडेट करें-
पैंट सूट लुक: इस लुक में हुमा ने पैंट सूट कैरी किया है, लेकिन उन्होंने इसे एक ट्विस्ट के साथ कैरी किया है। उन्होंने नार्मल सूट की जगह क्रॉप्ड जैकेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है, जो उनके लुक में एक्स फैक्टर एड कर रहा है। जैकेट पर रेड एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ ट्यूब टॉप, पोनीटेल और रेड लिप्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
सीक्वेंस शॉर्ट डेस: अगर आप नाइट पार्टी में अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो हुमा का यह लुक देखें। इस लुक में हुमा ने गोल्डन सीक्वेंस शॉर्ट डेस पहनी है, जिसमें पफ स्लीव्स लुक उनके आउटफिट को और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ मैचिंग पम्पस और नेकपीस की लेयरिंग उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही है। इसके साथ बोल्ड लिप्स लुक यकीनन काफी अच्छा लगेगा।
ड्यूल टोन आउटफिट: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड दीवाज ड्यूल टोन आउटफिट पहनना काफी पसंद कर रही हैं, हालांकि हुमा ने इसे एक बेहद ही यूनिक अंदाज में पहना है। उन्होंने व्हाइट क्रॉप्ड ट्यूब टॉप के साथ डेनिम के डिफरेंट शेड्स की क्रॉप्ड जैकेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। साथ में ड्यूल टोन लूज पैंट को पैच वर्क के साथ उन्होंने पहना है, जो यकीनन काफी अच्छा लग रहा है। वहीं लॉन्ग ईयररिंग्स, पोनीटेल और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
ब्लू स्लिट गाउन: हुमा कुरैशी का यह गाउन लुक हर उम्र की महिला पर अच्छा लगेगा। इस लुक में हुमा ने ब्लू कलर के गाउन को कैरी किया है। जिसे फ्रंट स्लिट लुक दिया गया है। इसके साथ हुमा ने लाइट मेकअप और ओपन वेव्स लुक कैरी किया है। वहीं अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए हुमा ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं।
मिताली जैन
More Stories
सफिया हक ने पांच साल की उम्र में माहे रमजान का रखा पहला रोजा रखा
चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, खरीफ फसलों पर पड़ रहा प्रतिकूल असर
दर्द मे उपयोगी साबित हो रहा है फिजियोथेरेपी