उचकागांव के दहीभाता में वार्ड सदस्य और उसके पति पर धारदार हथियार से हमला कर किया जख्मी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)- थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव में आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों द्वारा गांव की महिला वार्ड सदस्य नजमा खातून और उनके पति महफूज आलम पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया। घटना उस समय की है जब दहीभाता गांव निवासी महफूज आलम गांव के वार्ड नंबर 10 की वार्ड सदस्य पत्नी नजमा खातून का मीरगंज से इलाज कराने के बाद वापस अपने घर पहुंचे थे। जैसे ही वे अपने दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि उनके दरवाजे के सामने उनके पट्टीदारों द्वारा कचरा फेंक दिया गया है। जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया तो पट्टीदारों द्वारा लोहे के रड और धारदार हथियार से हमला कर दोनों पति-पत्नी को जख्मी कर दिया गया। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेहोशी के हालत में उचकागांव सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में पीड़ितों से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत