नई दिल्ली, (एजेंसी)। वाराणसी में गंगा नदी 2019 के बाद एक बार फिर उफान पर हैं जिससे शहरवासियों के मन में काफी बेचैनी है। गंगा खतरे के निशान को पार करके 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार 9 अगस्त को सुबह 7 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 71.37 मीटर पर था। गंगा में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। वाराणसी में गंगा का डेंजर लेवल 71.26 मीटर है। गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है, और एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की तमाम टीमें घाटों पर तैनात हो चुकी है। जिले में स्थापित बाढ़ चौकियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाढ़ प्रभावित इलाको में एनडीआरएफ की टीम लागातर भर्मण कर रही है। वाराणसी में गंगा नदी सुबह के करीब 10 बजे 71.41 पर बह रही थी जिससे तड़के सुबह ही गंगा का पानी अस्सी-नगवा मार्ग पर भर चुका, इससे स्थानीय और शहरवासियों के दिल की बेचैनी बढ़ गयी है। लोगों का कहना है,की इसी तरह गंगा का पानी बढ़ता रहा तो हम लोगों को सुरक्षित जगह तलाशनी होगी।
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए वाराणसी में प्रशासन ने कुल 62 बाढ़ चौकियां/शरणालय बनाये गये हैं। इनमें बाढ़ को ध्?यान में रखते हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार 3 मोटर बोट तथा 15 नावों की व्यवस्था की गयी है। गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ ही एनडीआरएफ टीम पूरी मुस्तैदी से दिन-रात तत्परता के साथ लग चुकी है। मारुति नगर में एनडीआरएफ द्वारा दो मोटर बोर्ड भी लाया गया है, जो लोगों को निकालने व खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रही है। मारुति नगर के साथ ही सामने घाट, अस्सी घाट सहित अन्य क्षेत्रों में भी टीमें मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लोग बिल्कुल भी घबढ़ाएं और पैनिक न हो। लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है एनडीआरएफ की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की सुरक्षा में लग चुकी है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग