पटना: मंत्री बनने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह सोमवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर आरसीपी सिंह का जेडीयू कार्यकतार्ओं ने जोरदार स्वागत किया। जेडीयू मुख्यालय पहुंचने के बाद अचानक आरसीपी सिंह की तबियत खराब हो गई। सूचना मिलते ही तुरंत पार्टी दफ्तर में डॉक्टरों की टीम पहुंची। आरसीपी सिंह का ईसीजी और बीपी की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि गर्मी अधिक होने के कारण आरसीपी सिंह की तबियत खराब हुई है। जेडीयू मुख्यालय में बड़ी संख्या में नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
इससे पहले पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट के बाहर मीडिया के साथ संक्षिप्त बातचीत में आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार। बाकी सब लोग उन्हें मदद करते हैं। जितने कार्यकर्ता हैं, उनकी यही इच्छा है कि केंद्र में भी मजबूत सरकार रहे। प्रदेश में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो। इसलिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं। आरसीपी ने आगे कहा कि जेडीयू में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है। मेरे और ललन सिंह में कोई मन मुटाव नहीं है। जेडीयू का मतलब ही है जनता दल यूनाईटेड, तो विवाद की बात कहा से आती है।
बता दें कि आरसीपी सिंह अगले तीन दिनों में पटना के अलावा नालंदा व शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सप्ताहभर उनके बिहार प्रवास पर रहने की उम्मीद है। आरसीपी सिंह का काफिला शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाईचक, आयकर गोलंबर होते हुए पार्टी मुख्यालय पहुंचेगा, जहां वे पार्टी कार्यकतार्ओं से मुलाकात करेंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल