पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच का मनमुटाव अब खुलकर सामने आ गया है। दोनों तरफ से जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। छात्र राजद प्रदेश अध्यक्ष को हटाने के बाद से दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि जगदानंद सिंह ने पूछा है कि तेजप्रताप कौन हैं। वहीं इसके जवाब में लालू के लाल ने कहा कि मेरे पिता से पूछे कि मैं कौन हूं। वहीं अब उन्होंने जगदानंद को नागपुरिया पार्टी का स्लीपर सेल बताया है।
तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा, ‘तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद यादव का योद्धा है और लालूवाद के विचारों के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। जगदानंद सिंह नागपुरिया पार्टी के स्लीपर सेल हैं।’ इतना ही नहीं तेजप्रताप का कहना है कि वे जगदानंद पर कार्रवाई होने तक पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर अपनी बात चलाने का आरोप लगाया।
प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह से नाराज तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें (प्रदेश अध्यक्ष) जाकर मेरे पिता (लालू प्रसाद) से पूछना चाहिए कि कौन हूं मैं। वह पत्रकारों द्वारा राजद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा हू इज तेजप्रताप कहे जाने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर यह बात कही। तेजप्रताप ने कहा कि आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से असंवैधानिक तरीके से हटाया गया है। बिना नोटिस दिए किसी को हटाया नहीं जा सकता। जरूरत हुई तो इस मसले पर कोर्ट तक जाएंगे।
लंबी लड़ाई का शंखनाद करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाले हैं। प्रदेश अध्यक्ष संविधान विरोधी काम कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया कि जिस प्रवासी सलाहकार के इशारे पर पार्टी चल रही है, वो हरियाणा में अपने परिवार से किसी को सरपंच नहीं बना सकता है। तंज कसा कि वह क्या खाक मेरे अर्जुन (तेजस्वी) को मुख्यमंत्री बनवा सकता है। वह प्रवासी सलाहकार सिर्फ लालू परिवार और राजद में मतभेद पैदा कर सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल