पटना: आलमगंज में पटनासिटी डीएसपी आॅफिस से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने एक अपराधी दीपक उर्फ पगलवा (32 ) को गोलियों से भून दिया। वह बड़ी पटनदेवी गड़हा पर का रहने वाला था। यह घटना महावीर घाट रोड में शनिवार की सुबह 11 बजे हुई। इसी जगह दीपक उर्फ पगलवा चाय दुकान पर खड़ा था। तभी हथियारों से लैस दो अपराधी वहां आ धमके और दीपक पर कई गोलियां दागीं। पेट, कमर और कंधे में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले।
दीपक पर पूर्व से हत्या सहित कई मामले दर्ज थे। वह कई बार जेल भी जा चुका था। हाल ही में दीपक के मौसेरे भाई विक्की उर्फ कोबरा के साथ खड़ा कुआं के रहने वाले विश्वकर्मा साव के भतीजे के बीच टेंपो लगाने को लेकर विवाद हुआ था। दीपक अपने गुर्गों के साथ विश्वकर्मा के भतीजे कालिया के घर पहुंच गया और उसे धमकी दी थी। इसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आलमगंज थानेदार सुधीर कुमार के मुताबिक इस मामले में विश्वकर्मा साव, पवन, जितेंद्र और कालिया पर नामजद केस मृतक की पत्नी मधु देवी के बयान पर दर्ज करवाया गया है। दीपक की पत्नी का कहना है कि कुछ अपराधी प्रवृति के युवकों से जनमाष्टमी के दिन मेरे पति का झगड़ा हुआ था। दूसरे पक्ष की ओर से उसे देख लेने की धमकी मिली थी।
अपराधियों ने दीपक की रेकी करने के बाद उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महावीर घाट रोड में मंदिर के पास चाय दुकान पर दीपक आया और उसने दुकानदार से चाय मांगी। कुछ ही देर बाद दो अपराधी आए और दीपक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसे पेट, कमर और कंधे पर चार गोली लगी। फौरन उसे एनएमसीएच ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा। दीपक उर्फ पगलवा हर्ष फायरिंग में महिला की मौत समेत आधा दर्जन हत्याकांड में शामिल रहा है। घटना के वक्त पास में ही भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में टेडर भरा जा रहा था। इससे इस इलाके में लोगों की भीड़ थी। गोलीबारी की आवाज से लोग इधर-उधर भागने लगे।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत