नई दिल्ली, (एजेंसी)। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सिखों को साधने की कोशिश में भाजपा जुट गई है। किसान आंदोलन के बीच सिख किसानों को भारतीय रेलवे के जरिए मोदी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सूत्रों की मानें तो भारतीय रेलवे गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर से शुरू होगी। यह ट्रेन चार प्रमुख गुरुद्वारों को कवर करेगी। अमृतसर के हरमिंदर साहिब, बिहार की राजधानी पटना में पटना साहिब, महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुजूर नांदेड साहब और भटिंडा में दमदमा साहिब शामिल हैं। ट्रेन की स्टॉपेज अंबाला, सहारनपुर, लखनऊ, मनमाड, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर, भटिंडा और अमृतसर में होगी।
अमृतसर से शुरू और समाप्त होने वाली यह ट्रेन 11 दिवसीय यात्रा पर रहेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और एसी क्लास के 16 कोच होंगे। रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से रेलवे इस तरह की योजनाओं पर काम कर रहा है जिसका उद्देश्य देश के सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के प्रति जागरूकता फैलाना है। इससे पहले रेलवे की ओर से रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट जैसी योजना की शुरूआत की जा चुकी है। अब गुरुद्वारा सर्किट सबसे नया प्रोजेक्ट होगा। इसके अलावा सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से लोगों को अवगत कराने के लिए जल्द ही गांधी सर्किट स्पेशल ट्रेन की भी शुरूआत की जा सकती है।
सबसे खास बात तो यह है कि केंद्र सरकार द्वारा यह ट्रेन ऐसे समय में शुरू की जा रही है जब पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं। भाजपा पंजाब में कमजोर है और किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर पंजाब में ही है। ऐसे में सिख समुदाय को साधने के लिए केंद्र सरकार और भाजपा नई रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग समय पर गुरुद्वारों में भी जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे के जरिए सिखों को अपनी और आकर्षित करना मोदी सरकार की सार्थक पहलों में से एक माना जा सकता है।


More Stories
यह तो संविधान का अपमान भी है
हर घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कालाजार के रोगियों की होगी खोज
लैटरल ऐंट्री” आरक्षण समाप्त करने की एक और साजिश है, वर्ष 2018 में 9 लैटरल भर्तियों के जरिए अबतक हो चूका 60-62 बहाली