आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने एनएच 531पर शव रखकर किया सड़क जाम
- सड़क जाम कर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी की।
- एनएच531को तीन घंटे तक जाम रखा दोनो तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार ।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (थावे)- स्थानीय थाना क्षेत्र के जगमलवा गांव के उग्र ग्रामीणों ने गोपालगंज मीरगंज एनएच 531पर वेदु टोला गांव के सामने मृत अधेड़ की शव रखकर आगजनी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर पुलिस मुर्दाबाद के नारेबाजी की। उनलोगो की मांग की थी, की जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होती है। तबतक शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने देंगे। उग्र ग्रामीणों सुबह छह बजे से लेकर नव बजे तक एनएच को जाम रखा। जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, एसआई शैलेन्द्र कुमार पप्पू,महेंद्र कुमार सिंह व अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। तो पुलिस को देख प्रदर्शनकारियों ने जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी की व विरोध प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हीं घटना स्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। उनलोगों का कहना था कि जबतक वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर नही आएंगे तबतक सड़क जाम रहेगा। थानाध्यक्ष ने जगमलवा मुखिया एजाजुल हक, सरपंच सोहराब आलम एवम अन्य लोगों के साथ उग्र ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद शांत हुए। उसके बाद शव को उठाकर थावे पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। वही सड़क जाम से एनएच पर वेदु टोला से लेकर चोराव तक तथा इधर थावे थाने तक दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। सुबह में निकले लोगों को जिला में जाने के लिए काफी परेशानी हुई। तीन घंटे तक आवागमन बन्द रहा। सभी प्रकार के वाहन एक ही दर पर रुकी रही। बताया जाता है, की 25 जून को जगमलवा गांव में मारपीट के दौरान अधेड़ अख्तर अली सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिसको स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां अलीअखतर की चिंता जनक स्थिति को देख कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया था।जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की मौत हो गई थी। गोरखपुर से शव आने के बाद परिजन रविवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर सड़क को ज़ाम कर दिए। जाम करने वालो में सादिक आलम,नवशाद आलम, गुडू,अमजद अली, सुहैल अली,हजरत अली,इरफान अली,अहमद आलम, असगरी खातून, सबरुन नेशा, शाहिन प्रबीन,शबनम खातून, रेहाना खातून,शाहिना प्रबीन व शम्मा खातून, आदि काफी संख्या में ग्रामीण सड़क जाम में शामिल थे। थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि यूसुफ अली,ताजू अली,दानिश व बचना खातून सहित सात लोगो के विरुद्ध मृतक के पुत्र इरफान अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब