नीतीश सरकार राज्य में अपराधियों को संरक्षण दे रही है– राजेश कुशवाहा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। प्रखंड के लाइन बाजार में क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने बिहार के नीतीश सरकार के विरुद्ध जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। रंगदारी के लिए खुलेआम अपराधी व्यवसायियों, कर्मचारियों की खुलेआम हत्या कर रहे हैं। जेल में बंद अपराधियों के नाम से भी खुलेआम पर्चे बांटकर और दहशत फैला कर अपराधियों के सथी रंगदारी की मांग कर रहे हैं। परंतु प्रशासन उस पर लगाम लगाने में पूरी तरीके से असफल हो चुकी है। बिहार की नीतीश सरकार गरीबों की नहीं प्रदेश के हर तबके के अमीरों की सरकार है। गरीब इस सरकार में पीस रहे है। गन्ना किसानों के 300 करोड रुपए से अधिक रुपए चीनी मिल मालिकों के पास दबे हुए हैं। चीनी मिल मालिक सरकार को चंदा देते हैं। सरकार उन रुपयों से चुनाव में वोट खरीदती है। किसान परेशान हैं। इसके बावजूद भी सरकार और सरकार के प्रतिनिधि पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सरकार और सरकार के प्रतिनिधियों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। मौके पर रालोसपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह कुशवाहा, राजद जिला महासचिव शिवनाथ यादव, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश बैठा, राकेश तिवारी, डॉक्टर स्वामीनाथ सिंह, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, असगर मियां, भभूति साह सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष