10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने व खेत में कृषि कार्य नहीं होने देने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (कटेया)- थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में 10 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने और खेत नहीं जोतने देने के मामले में उसी गांव के विशन मांझी सहित चार लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही पीड़ित थाना क्षेत्र के पंचदेवरी निवासी रामायण बैठा ने थाने में दिए आवेदन में उक्त लोगों को आरोपित करते हुए बताया है कि विशन मांझी से वर्ष 1999 में अपने बेटे के नाम से 2 कट्ठा जमीन रजिष्ट्री कराया। जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है।लेकिन उसमें खेसरा नंबर गलत चढ़ जाने के कारण अंचल पदाधिकारी द्वारा जांच के उपरांत दाखिल खारिज किया गया। जिसका मैं रसीद कटाते आ रहा हूं। लेकिन करीब साल भर से उक्त लोग रंगदारी में 10 लाख रुपए मांग रहे हैं और खेत नहीं जोतने देने की बात करते हैं। इस मामले को ले पंचायती भी हुई। लेकिन उक्त लोग पंचों की बात नहीं मानते हैं। जब मैं दिनांक 30 मई को खेत जोतने के लिए गया तो उक्त लोग हरवा हथियार से लैस होकर आए और बोले कि तुम 10 लाख रुपए रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हें खेत नहीं जोतने देंगे। इस मामले में जनता दरबार में भी सुनवाई के बाद खेत जोतने का आदेश दिया गया है। लेकिन उक्त लोग मुझे खेत नहीं जोतने देते हैं। वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब