आशिकी में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर बिजली कर्मचारी पति की करायी हत्या, 3.25 लाख में की सेटिंग, 45 हजार दी एडवांस, मर्डर के बाद बैंक खाते से निकाली 2.80 लाख
- बेपनाह मुहब्बत में मृतक की पत्नी ने बांह, गर्दन पर टैटू में प्रेमी का लिखवायी है नाम
आशिकी के लिए एक पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या सुपारी किलर से करा देने का मामला सामने आया है। जिसका मर्डर के दूसरे ही दिन पत्नी द्वारा बैंक से करीब 2.80 हजार रूपये निकासी की। जिसकी जांच के बाद पत्नी द्वारा प्रेमी से मिलकर अपने पति की हत्या करवाने का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित बाजार समिति कैंपस में पिछले आठ जुलाई को हुई बिजली कर्मी पंकज की हत्या मामले का उद्भेदन बाढ़ पुलिस ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार, हत्या के लिए दी गई रकम, मोबाइल और हत्या के वक्त अपराधी द्वारा पहने गए कपड़े के साथ-साथ मृतक की पत्नी समेत सभी सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना का उद्भेदन होने के बाद बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार की दिलेरी की प्रशंसा करते हुए एएसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि मृतक बिजली कर्मी पंकज कुमार गुप्ता की हत्या उसकी पत्नी शोभा देवी ने अपने प्रेमी से मिलकर ही कराई है। मृतक की पत्नी शोभा देवी और उसके प्रेमी गोलू के बीच बेपनाह मुहब्बत का स्पष्ट नमूना शोभा देवी की बांह और गर्दन पर बनी टैटू साबित करने के लिए काफी है। जिसमें गोलू का नाम लिखा हुआ है।
प्रेमी गोलू और शोभा देवी के नाजायज प्रेम संबंध का पता चलते ही बिजली कर्मी ने अपनी पत्नी की पिटाई करते हुए उसे जान मारने की धमकी भी दी थी। जिसकी जानकारी मृतक की पत्नी शोभा देवी ने अपने प्रेमी गोलू को दे दी और दोनों मिलकर पंकज को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचने लगे। प्रेमी-प्रेमिका द्वारा 3 लाख 25 हजार रूपये में भाड़े के शूटर की जुगाड़ की गई, जिसे 45000 एडवांस के तौर पर दी गई। साथ में कुछ ब्लैंक चेक भी दिए गए। इन्हीं शूटरों के माध्यम से पंकज का काम तमाम करा दिया। पंकज की हत्या के अगले दिन ही पत्नी शोभा देवी का बैंक आना और बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये निकालने की जानकारी मिलते ही तहकीकात में जुटी बाढ़ पुलिस को अहम कड़ी मिल गई और उसी रास्ते पर चलकर अपराध का उद्भेदन हो गया। इस हत्या में सबसे अहम बात यह रही कि पत्नी ने झुमका बेचकर पति की हत्या के लिए एडवांस सुपारी दी और अगले दिन ही बैंक से पूरी रकम निकाल कर शुटर के हवाले कर दिया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल