प्रशांत किशोर को राज्यसभा भेजेंगी ममता बनर्जी !
पटना। इस बात की चर्चा जोरो पर है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी जदयू से निष्कासित नेता प्रशांत किशोर को राज्यसभा भेजेंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस अपने कोटे से प्रशांत किशोर को राज्यसभा भेज सकती है। इस दिशा में जल्द ही आखिरी फैसला किया जाएगा। इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि ममता केंद्र में अपनी आवाज को और मजबूत करना चाहती हैं। वह एक ऐसे शख्स को ढूंढ़ रही हैं, जिसका दखल उत्तर भारत की राजनीति में भी हो और जिसकी बात सुनी जाती हो।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं। पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहती है। चार सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय है, जबकि एक सीट पर किसको मौका दिया जाए इस बात पर मंथन चल रहा है। तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, “राष्ट्रीय राजनीति में परिस्थितियों को देखते हुए और अधिक सक्रिय राजनेताओं और राज्यसभा सांसदों की आवश्यकता है। इसलिए प्रशांत किशोर को मौका मिल सकता है। खासकर तब जब प्रशांत किशोर ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक चर्चा यह भी है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में भी ममता बनर्जी भाजपा को रोकने के लिए प्रशांत किशोर के राजनीतिक कौशल की मदद चाहती हैं। इसके लिए वह उन्हें राज्यसभा भेज कर पार्टी के साथ मजबूती से जोड़ना चाहती हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष