राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। पंच सरपंच संघ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार पटना में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता में एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर के सफल संचालन में संपन्न हुई। जिसमें सभी जिला के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी संगठन, प्रभारी कार्यसमिति सदस्य गणों के साथ-साथ कई प्रखंड एवं अनुमंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कार्यसमिति ने निर्णय लिया कि आगामी 9 नवंबर को बापू सभागार पटना में ऐतिहासिक 11वीं राज्य स्तरीय संघ का महासम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें सुबे के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि, कर्मी तथा ग्राम कचहरी मित्र, भंडार पाल हजारों हजार की संख्या में उपस्थित रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंचायती राज विभाग मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के साथ साथ अल्पसंख्यक कल्याण एवं उद्योग मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा। जिसमें हिसुआ विधायक श्रीमती नीतू कुमारी सहित कई विधायक उपस्थित रहेंगे। इस बीच सभी जिला एवं प्रखंड स्तर पर संघ की बैठक होगी। बिहार के सभी ग्राम कचहरी सहित पदाधिकारी, कर्मी, प्रतिनिधि को राज्य सरकार जब तक सर्व सुविधा संपन्न नहीं बनाती है तब तक संघ संघर्ष करता रहेगा। हम लोगों का मांग पूरी होने से अनुमंडल व्यवहार न्यायालय एवं उच्च न्यायालय का बोझ कम होगा। सरकार व शासन प्रशासन नियमानुसार अविलंब सभी तरह के बकाया भुगतान करावे। प्रशिक्षण एवं सभी 11 सूत्री मांग पूरा करें। बैठक में प्रांतीय महासचिव राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, विधि सलाहकार अजय कुमार, देवेंद्र चौधरी गांधीजी, संयोजक संतोष मिश्रा, रामानंद सिंह, किरण देव यादव, विजय तिवारी, राम विनय कुमार, विनय यादव, राजू कुमार कुशवाहा, मदन कुमार मिश्रा, जनार्दन ठाकुर, सोना देवी, मोहम्मद इस्लाम, उमर अंसारी, गणेश पासवान, पप्पू यादव, मंटू सिंह, धीरज सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बृजेश चौधरी, क्रांति कुमार, मंटू सिह, शशी ओझा, भरत सिह, शंकर मलाकार, महेश कुमार, शैलेंद्र सिह आदि सैकड़ों ग्राम कचहरी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कुमकुम शर्मा ने किया।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा बदलाव, दलित विधायक राजेश कुमार को बनाया प्रदेश अध्यक्ष