राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें पांच व्यक्तियों को इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में माधोपुर गांव के शंकर राउत, जितेंद्र सहनी, जीरा देवी, शोभा देवी,, इंद्रजीत सहनी, एवं रामेश्वर सहनी, शामिल है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने शंकर राउत, जितेंद्र सहनी जीरा देवी, शोभा देवी, और रामेश्वर सहनी को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षो के बीच जमीनी विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा था। उसी दौरान धान की फसल काटने के विवाद आज मारपीट हो गई। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या