यूपीएससी में बिहार ने लहराया परचम, गोपालगंज के तीन यूवकों ने पास की सिविल सेवा परीक्षा
पटना- यूपीएससी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजों में बिहारी मेधा का परचम लहराया है। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले प्रदीप सिंह यूपीएससी में सफल रहे हैं। उनको ये सफलता दूसरी बार में मिली है। उनका रैंक 26वां है। प्रदीप के पिताजी पेट्रोल पंप पर नोजल मैन की नौकरी करते हैं। प्रदीप मूल रूप से हथुआ के खेमन टोला के रहनेवाले हैं। सिविल सेवा परीक्षा में ही जमुई के भी एक अधिकारी ने 9 वां स्थान पाया है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रवि जैन ने 9 वां स्थान पाया है। देवघर के रहने वाले रवि जैन फिलहाल बिहार में हैं। उनको जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल रिजल्ट में गोपालगंज के तीन छात्रों ने सफलता पाई है। नतीजों में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्र के भतीजे और सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनीष मिश्र के भाई ने भी सफलता पाई है। उधर, पूर्णियाँ में यूपीएससी के फाइनल नतीजों में सुखसेना के शिखर चौधरी ने भी बाजी मारी है। उनको ऑल इंडिया में 97 वां रैंक मिला है। सैनिक स्कूल के शिक्षक स्वर्गीय विजेंद्र चौधरी के पौत्र और अनिल चौधरी के पुत्र शिखर चौधरी की इस सफलता पर परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल