जमीनी विवाद को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया(सारण)। थाना क्षेत्र के गुणराजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इस सम्बंध में उक्त गांव निवासी राजवंशी राय द्वारा कोर्ट परिवाद के आधार पर तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। जिसमें कहा गया हैं कि शिवजी राय, राजेन्द्र राय, मनीष कुमार यादव, सुरेश राय, नीरज कुमार राय सभी लोग एकमत होकर घातक हथियार, लाठी, डंडा व भाला लेकर आये और गाली गलौज करने लगें। कहने लगें की जो जमीन हमारे फरीक़ेन से बैनामा कराये हो उसे लिख दो, अगर नही लिखा तो उस जमीन पर नहीं आना। नहीं तो अंजाम बुरा होगा। विरोध करने पर सभी लोग दुर्व्यवहार करने लगें। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई हैं।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब