अपराधियों ने कोचिंग संचालक को मारी चार गोली, गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर
आरा। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसे वहां से गुजर रहे बड़हरा थाना इंचार्ज अवधेश कुमार द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गयाए जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि जख्मी युवक टाउन थाना क्षेत्र के बांसटाल निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार है जो पेशे से एक कोचिंग संचालक है। बताया जाता है कि वह गुरुवार की दोपहर बाइक पर एक महिला के साथ बखोरापुर जा रहा था। उसी दौरान बिराहिमपुर करजा गांव के समीप बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसके साथ रही महिला गोली मारने वाले अपराधियों के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गई। पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई है।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब