बिहार के रहने वाले दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी
पटना. दिल्ली पुलिस में कार्यरत ऋतुराज नाम के एक सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली। सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ऋतुराज मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले थे। ऋतुराज दिल्ली के पश्चिम विहार थाना में कार्यरत थे।
ऋतुराज ने किन कारणों से आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल सका है। खुदकुशी की इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बिहार के मुंगेर में रहने वाले उसके परिजनों को भी दी है। ऋतुराज के साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक पिछले काफी दिनों से वो काफी शांत रह रहा था, लेकिन अपनी बात किसी से शेयर नहीं करता था।
सूत्रों की माने तो इसी महीने 30 नवंबर को ऋतुराज की शादी भी होने वाली थी। मुंगेर में उसके परिजनों द्वारा शादी की तैयारियां भी की जा रही थी। लेकिन इस बीच उसने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को शूट कर के खुदकुशी कर ली। वो दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित मदन गार्डेन में काफी दिनों से रह रहा था। पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल