मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारतापूर्वक दान दें: जिलाधिकारी
छपरा (सारण)- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिलावासियों का आह्वान किया गया है कि इस आपदा की घड़ी में इच्छुक व्यक्ति या संस्थान स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारता पूर्वक दान करें। दान देने के लिये आनलाईन भुगतान पोर्टल www.cmrf.bih.nic.in पर जायें अथवा चेक, बैंकड्राफ्ट, NEFT, RTGS से “मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार“ के खाता संख्या-2065104000002257 IFSC- IBKL0002065 बैंक- आईडीबीआई, ब्रांच- किदवईपुरी, पटना में राशि स्थानांतरित करें। जिलाधिकारीने कहा कि उपरोक्त से संबंधित चेक अथवा ड्राफ्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, सारण में भी जमा कराया जा सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग