मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारतापूर्वक दान दें: जिलाधिकारी
छपरा (सारण)- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिलावासियों का आह्वान किया गया है कि इस आपदा की घड़ी में इच्छुक व्यक्ति या संस्थान स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार में उदारता पूर्वक दान करें। दान देने के लिये आनलाईन भुगतान पोर्टल www.cmrf.bih.nic.in पर जायें अथवा चेक, बैंकड्राफ्ट, NEFT, RTGS से “मुख्यमंत्री राहत कोष, बिहार“ के खाता संख्या-2065104000002257 IFSC- IBKL0002065 बैंक- आईडीबीआई, ब्रांच- किदवईपुरी, पटना में राशि स्थानांतरित करें। जिलाधिकारीने कहा कि उपरोक्त से संबंधित चेक अथवा ड्राफ्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, सारण में भी जमा कराया जा सकता है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल