कोरोना के बीच चमकी-बुखार ने दी दस्तक, एक बच्चा SKMCH में भर्ती
मुजफ्फरपुर। पूरे विश्व मे नोवेल कोरोना वायरस से लोग जंग लड़ रहे है। भारत में कोरोना से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 830 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं बिहार में कोरोना से एक की मौत हो चुकी है जबकि 9 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन बिहार के लिए एक और बुरी खबर है अभी बिहार कोरोना से जंग की तैयारी ही कर रहा है कि मजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने फिर से दस्तक दे दी है. कोरोना के खतरे के बीच शुक्रवार को अचानक एसकेएमसीएच में चमकी-बुखार से पीड़ित बच्चे के भर्ती होने के बाद हड़कंप है. भर्ती बच्चा सकरा के बैजू बुजुर्ग गांव के मुन्ना राम का साढ़े तीन साल का पुत्र आदित्य कुमार है. उसे पीआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों ने उसको संदिग्ध एईएस का मरीज बताया है.बताया कि बच्चे में चमकी समस्या स्थिर हो रही है, लेकिन सीरियस है. इसकी रिपोर्ट एसकेएमसीएच प्रशासन ने जारी कर दी है. अधीक्षक डॉ. एसके शाही ने बताया कि शिशु रोग विभाग के डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. दोपहर में भर्ती कर तुरंत बच्चे की पैथोलॉजी जांच कराई गई. ग्लूकोज की कमी को पूरा किया जा रहा है. इधर, चमकी-बुखार से पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मिलते ही मुजफ्फरपुर से लेकर पटना मुख्यालय तक अधिकारी उसकी स्थिति की जानकारी लेने में लगे रहे. दिनभर जिला स्वास्थ्य समिति से लेकर एसकेएमसीएच तक डॉक्टरों ने आपस में कई बैठकें की.
विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि अभी कुछ नहीं बताया जा सकता है. बच्चे की स्थिति गंभीर है. इलाज हो रहा है. रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी है. सकरा रेफरल अस्पताल ने सीधे कर दिया रेफर बच्चे को बुखार की समस्या थी. अचानक उसे चमकी की समस्या हो गई. उसके पिता मुन्ना राम ने बताया कि सुबह में सकरा रेफरल अस्पताल ले गए. वहां से एसकेएमसीएच ले जाने के लिए कहा गया.
More Stories
नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से हथियार के बल पर 9 लाख रुपया लुटा, बैंक कर्मियों को बंदूक के बट से मारकर किया घायल
छपरा चुनावी हिंसा मामले में नप गए एसपी डाॅ. गौरव मंगला
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन