पटना की मस्जिद में छिपे थे 14 विदेशी नागरिक, कोरोना टेस्ट कराने से किया इंकार, प्रशासन के दबाव पर हुआ टेस्ट
पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां 14 विदेशी नागरिकों के एक मस्जिद में छिपे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। यह सभी विदेशी नागरिक नेपाल के रहने वाले हैं, जो पटना के एक मस्जिद में छिपे थे। पटना सिटी के अजीमाबाद कॉलोनी स्थित मस्जिद में इनके छिपे होने की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया।
जबरन कराया गया कोरोना का टेस्ट
डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और चिकित्सा दल मस्जिद पहुंचा, लेकिन वहां छिपे सभी विदेशियों ने कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया और खुद को फीट बताने लगे लेकिन प्रशासन ने दबाव बनाकर सभी को टेस्ट करवाया। पूछताछ में कई ने स्वीकार किया है कि वह दिल्ली से आए है। लेकिन वह लोग तबलीगी जमात में शामिल नहीं हुए है।
सभी का है ट्रैवल रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक सभी 14 नागरिकों का पुराना ट्रेवल रिकॉर्ड मिला है और सभी दिल्ली से ही पटना पहुंचे हैं। एक साथ 14 विदेशी नागरिकों के पटना में मिलने से एक बार फिर से पटना में हड़कंप मच गया है। मस्जिद में शरण लेकर छिपे इन नेपाली नागरिकों के बारे में इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गए थे या फिर वह किसी और कारण से दिल्ली से पटना आकर रह रहे थे। मालूम हो कि इससे पहले भी पटना में एक मस्जिद में छिपे विदेशी नागरिक पकड़े गए थे जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद पूरे राज्य में पुलिस हाई-अलर्ट पर है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग