बिहार डीजीपी बोलें- क्वारंटाइन में हंगामा करने वालों पर दर्ज होगा मुकदमा, भेजा जाएगा जेल
पटना। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि क्वारंटाइन के नियमों को न मानने वाले पर सभी डीएम एवं एसपी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को क्वारंटाइन के बाद जेल भेजा जाएगा। राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत हंगामा करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा। उन पर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला चलेगा। कहा कि सीवान में शनिवार को क्वारंटाइन में रखे गए लोगों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद से ही मामला काफी बिगड़ने लगा था। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित जिले के डीएम एवं एसपी वैसे लोगों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों की क्वारंटाइन की अवधि खत्म होते ही उनको जेल भेजा जाएगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से बिहार लौटे तबलीगी जमात के ज्यादातर लोग लोकेट कर लिए गए हैं। उनका जांच कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपील भी की जो लोग वहां से आए हैं, वे छुपे नहीं बल्कि आ कर अपनी जांच करवा लें।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल