स्वतंत्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का निधन, सीपीआई (एम) कार्यालय का झुका पार्टी झंडा
सी०पी०आई०(एम) के पूर्व राज्य सचिव और महान स्वतन्त्रता सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी का बीती रात लम्बी बीमारी के दौरान निधन हो गया। उनका उम्र 97 वर्ष से अधिक था। उनके निधन की खबर मिलते ही सी.पी.आई.(एम) के जिला कार्यालय पर लाल झंडे को उनके सम्मान में झुका दिया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजली कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर गणेश शंकर विद्यार्थी के संघर्षशील जीवन के बारे में बताते हुऐ माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य अहमद अली ने उन्हें कम्युनिस्ट आन्दोलन का इतिहास पुरुष के रुप में अलंकृत किया। वे छात्र जीवन से ही स्वतन्त्रता आन्दोलन में जुड़ गये तथा 1942 के भारत छोडो़ आन्दोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। बाद में कम्युनिस्ट पार्टी फिर सी पी आई (एम) के निर्माण में अपने अन्तिम दिन तक लगे रहे।विद्यार्थी जी 4 बार विधायक और एक बार विधान परिषद सदस्य के रुप में निर्वाचित हुए थे। उनके निधन से जो क्षति हुई है वह अपूर्णिय है। उनका जीवन संग्राम आने वाली पीढि़यों के लिये सदा प्रेरणा देता रहेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में बीरेन्द्र सिंह, एलडी राय,
दलन यादव, रोहित सिंह, शैलेन्द्र यादव, दीपक राज,येतेन्द्र प्रसाद, मनोज यादव प्रमुख हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल