20 लाख रोजगार देने की बात करने वाली सरकार अब नौकरी लेने में जुट गई- कांग्रेस
बिहार में रोजगार के मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत राज्य में संविदा पर बहाल कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे। इन्हें जल्द ही नोटिस और बकाया मानदेय देकर सेवा से हटा दिया जाएगा। इस पर बिहार कांग्रेस ने संविदा कर्मियों के लिए सरकार द्वारा जारी नियमावली पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा है कि सरकार चुनाव के वक्त बिहार में 20 लाख रोजगार देने की बात करती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वह नौकरी लेने में जुट गई है। कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस कोरोना काल में संविदा कर्मियों को हटाने की बात न सोच कर उनके नियमितीकरण पर विचार करे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग