20 लाख रोजगार देने की बात करने वाली सरकार अब नौकरी लेने में जुट गई- कांग्रेस
बिहार में रोजगार के मुद्दे पर गरमाई राजनीति के बीच नीतीश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। इसके तहत राज्य में संविदा पर बहाल कर्मी सरकारी सेवक नहीं माने जाएंगे। इन्हें जल्द ही नोटिस और बकाया मानदेय देकर सेवा से हटा दिया जाएगा। इस पर बिहार कांग्रेस ने संविदा कर्मियों के लिए सरकार द्वारा जारी नियमावली पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता हरखू झा ने कहा है कि सरकार चुनाव के वक्त बिहार में 20 लाख रोजगार देने की बात करती है, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद वह नौकरी लेने में जुट गई है। कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इस कोरोना काल में संविदा कर्मियों को हटाने की बात न सोच कर उनके नियमितीकरण पर विचार करे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल