पैरोल पर लालू प्रसाद को रिहा कर सकती है झारखंड सरकार, उम्र की वजह से है संक्रमण का डर
रांची। झारखंड में सजायाफ्त राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को पैरोल पर रिहाई के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र ज्यादा होने की वजह से संक्रमण का डर बना हुआ है। दअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक सात साल तक सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे कैदियों को छोड़ने पर विचार करने का आदेश दिया था जो घृणित और बड़े अपराध के अलावा आर्थिक में शामिल नहीं हो। वहीं, झारखंड में बनी उच्च स्तरीय कमिटी में लालू यादव के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए दायरे में लालू यादव नहीं आते हैं क्योंकि लालू को चारा घोटाला के एक मामले में 14 साल की सजा हुई है। जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी लालू प्रसाद की रिहाई की मांग कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद की उम्र अधिक है और वो पहले से ही डायबिटीज, बल्ड प्रेशर, किडनी की बीमारियों से ग्रसित हैं और ऐसे में उनका रिम्स में रहना ठीक नहीं है। बहरहाल, अब झारखंड में लालू प्रसाद की पैरोल पर रिहाई का प्रस्ताव लाया जाएगा जिसके बाद लालू प्रसाद जेल से बाहर आते हैं या नहीं इस पर फैसला होगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग