पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईटीआई में छात्रों को नई तकनीक का प्रशिक्षण दें। छात्रों को ऑनलाइन के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी व्यवस्था दें। सीएम नीतीश ने कहा कि नई तकनीक के सीखने से युवाओं को बेहतर रोजगार उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री के समक्ष श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान बताया गया कि राज्य के सभी 149 आईटीआई में टाटा टेक्नोलॉजी के द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स स्थापित किया जाएगा।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल