राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना(बिहार)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों को दी गई राशि का हिसाब लेने आ रही है। यूजीसी की टीम विश्वविद्यालय में 15 व 16 मार्च को रहेगी। टीम 11वीं और 12वीं पंचवर्षीय योजना में कॉलेजों को जितनी राशि दी है, इसका हिसाब लेगी। जिस कॉलेज ने यूजीसी की राशि नहीं लौटाई है उसे ब्याज सहित राशि लौटानी होगी। यदि राशि खर्च की गई है तो एक-एक रुपये का यूटिलाइजेशन रिपोर्ट देना है। हाईकोर्ट के निर्देश पर ऐसा हो रहा है। दरअसल, कई कॉलेज यूजीसी का पैसा लेकर सूद कमाते थे। इसके बाद कुछ काम करके यूटिलाइजेशन रिपोर्ट भी देर से भेजते थे। कॉलेजों से लगातार यूजीसी यूटिलाइजेशन रिपोर्ट मांग रही थी पर कॉलेज ध्यान नहीं दे रहे थे। अब यूजीसी ने कड़ा कदम उठाते हुए इनसे वसूली शुरू करने का मन बना लिया है। वो भी अब कॉलेजों को सूद के साथ पैसा वसूल किया जाएगा।
इसके अलावा लगभग एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने बड़े और छोटे प्रोजेक्ट के लिए राशि ली थी। इसकी भी यूटिलाइजेशन रिपोर्ट नहीं दी गई है। इन शिक्षकों से भी हिसाब लिया जाएगा। हिसाब नहीं देने वाले शिक्षकों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। इधर, पटना विश्वविद्यालय के नौ कॉलेजों को रिपोर्ट देनी है। इसकी वजह से कॉलेज परेशान हैं। कई कॉलेजों के कागजात तक दुरुस्त नहीं हैं। इधर, लगातार कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालय के पदाधिकारी बैठक कर वस्तु स्थिति से अवगत हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बकाया राशि बीएन कॉलेज के ऊपर दस लाख, मगध महिला कॉलेज पर करीब पांच लाख है। वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज ने भी यूटीलाइजेशन रिपोर्ट नहीं सौंपी है। पटना वीमेंस कॉलेज ने रिपोर्ट सौंप दी है। साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, लॉ कॉलेज ने भी पूरी तरह से अपनी यूटिलाइजेशन रिपोर्ट नहीं सौंपी है। वाणिज्य महाविद्यालय ने लगभग 14 लाख रुपये लौटा दिये। इधर, विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी ने बताया कि दो दिनों के दौरे पर यूजीसी की टीम आ रही है। पीयू के नौ कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक करेगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल