राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना(बिहार)। देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। देश के जिन 10 शहरों में तेजी से कोरोना वायरस फैलने की रिपोर्ट दर्ज हो रही है, उनमें से आठ अकेले महाराष्ट्र के हैं। इसमें से मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद समेत अन्य शहर शामिल हैं। वही महाराष्ट्र से पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, किउल, समेत बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनें रोज पहुंच रही हैं।
इन ट्रेनों से मुंबई से हजारों रेल यात्री रोजाना बिहार आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस रहे संक्रमण के बावजूद रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था पूरी तरीके से बेपटरी हो चुकी है। पटना जंक्शन पर सहरसा से खुलकर पटना होते बांद्रा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन के अलावा और रोजाना पटना से कुर्ला के लिए ट्रेन खुल रही हैं। वहीं, सप्ताह में दो दिन सुविधा एक्सप्रेस का भी परिचालन पटना जंक्शन से महाराष्ट्र के लिए किया जा रहा है। पाटलिपुत्र जंक्शन से भी रोजाना एक ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए खुल रही है। रोजाना यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से पाटलिपुत्र भी पहुंच रही है। इसके अलावा दानापुर रेल मंडल में मुंबई और महाराष्ट्र होते कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
दानापुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनल किउल एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस आसनसोल एक्सप्रेस के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अलावा दानापुर रेल मंडल से कुल 13 जोड़ी ट्रेनें महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में जा रही हैं और वहां से बिहार पहुंच रही हैं। इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री बिहार पहुंच रहे हैं। वहीं, पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से भी काफी संख्या में लोग बिहार आ रहे हैं और यहां से मुंबई जा रहे हैं। लेकिन यात्रियों के कोरोना वायरस स्क्रीनिंग की कोई व्यवस्था पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर नहीं है।
दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन पर आॅटोमेटिक मशीन से जांच की व्यवस्था जरूर है लेकिन वह पूरी तरीके से भगवान भरोसे है। यात्रियों की स्क्रीनिंग नहीं होने से काफी संख्या में लोग संदेह के दायरे में भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना का दूसरा दौर फिर से शुरू हुआ है, ऐसे में बिहार में भी करोना के प्रसार की संभावना बढ़ गई है। इस मामले को लेकर रेलवे के अधिकारी पूरी तरीके से अनजान बने हुए हैं।
पटना जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि जंक्शन पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए आॅटोमेटिक व्यवस्था है लेकिन पहले की तरह मैंडेटरी रूप से किसी की जांच नहीं कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को अनाउंस से जांच की जानकारी दी जा रही है। लोगों को मानकों के पालन की अपील भी हो रही है। वहीं दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल समेत अलग-अलग स्टेशनों से कुल 13 जोड़ी ट्रेनें हैं जो दानापुर रेल मंडल में चलाई जा रही हैं।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल