पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनाक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। 49 वी सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में सारण से राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह बिहार टीम के साथ इंदौर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए। मशरक गोपालबारी निवासी मजिस्टर सिंह के पुत्र अभिषेक 18 सदस्यीय बिहार टीम के साथ प्रतियोगिता में 3 अप्रैल तक इंदौर में अपने खेल का जौहर दिखाएंगे। जबकि 43 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल में सारण से राष्ट्रीय खिलाड़ी पल्लवी कुमारी कानपुर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई । राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक की पल्लवी रसौली पानापुर निवासी शिक्षक विनोद तिवारी की पुत्री है ।18 सदस्यीय बिहार टीम बेगूसराय में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस से छपरा होकर कानपुर के लिए प्रस्थान की । मौके पर बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , सारण हैंडबॉल के संजय कुमार सिंह , अरुण कुमार पाठक , रितेश सिंह , पंकज कुमार सिंह , हरिकिशोर सिंह , विनीत कुमार सहित, विनोद तिवारी अन्य मौजूद रहे। जिला हैंडबॉल के सभी पदाधिकारी एवं खेलप्रेमियों ने टीम के बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग