पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते विधानसभा सचिवालय को कल से 25 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। आज 20 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके बाद सभाध्यक्ष ने यह फैसला लिया है। 13 से 16 अप्रैल तक जांच में 44 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले मंगलवार को विधानसभा में 11 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले थे। इसके बाद सचिवालय कर्मियों में हड़कंप मच गया। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश पर मंगलवार को सभी अधिकारी व कर्मचारियों की जांच कराई गई थी। 87 लोगों की जांच में 11 कोरोना संक्रमित पाये गए।
इसके बाद सभाध्यक्ष ने दफ्तर आने वाले अफसर-कर्मियों की संख्या को गृह विभाग के आदेश के मुताबिक नियंत्रित करने का आदेश दे दिया। 30 अप्रैल 2021 तक सभा सचिवालय के अवर सचिव एवं समकक्ष तथा उससे उपर स्तर के पदाधिकारी के शत प्रतिशत कार्यालय आयेंगे जबकि इनके अधीनस्थ कर्मियों को प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित होने संबंधी आदेश भी निर्गत कर दिया गया है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल