राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। कोरोना संक्रमण का असर इस बार 11वीं नामांकन में भी दिखेगा। इसकी तैयारी स्कूलों ने अभी से करनी शुरू कर दी है। कई स्कूल इस बार 11वीं में नामांकन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर लेंगे। वहीं कई स्कूलों में प्री बोर्ड अंक के आधार पर 11वीं नामांकन की तैयारी चल रहा है। डीएवी बीएसईबी की मानें तो 2020 में 11वीं में नामांकन भी ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर लिया गया था। इस बार भी वहीं प्रक्रिया अपनायी जायेगी। वहीं सेंट माइकल हाईस्कूल प्रशासन की मानें तो 11वीं में नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
ज्ञात हो कि सीबीएसई और सीआईएससीई के दसवीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद 11वीं में नामांकन और पढ़ाई शुरू करने की अनुमति स्कूलों की दी है। स्कूल द्वारा 11वीं में नामांकन शुरू तो किया जायेगा लेकिन ज्यादातर स्कूल पहले अपने स्कूल के छात्रों को प्राथमिकता देंगे। इसके बाद बाहर के छात्रों को नामांकन का मौका मिलेगा।
कम अंक आने पर भी अपने स्कूल का मिलेगा विकल्प : कोरोना संक्रमण के कारण इस बार छात्रों को अपने स्कूल में ही नामांकन लेने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर छात्र को कम अंक भी आता है तो उन्हें अपने स्कूल में ही 11वी में नामांकन लेने का मौका मिलेगा। डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य वीएस ओझा ने बताया कि दसवीं बोर्ड रिजल्ट के बाद छात्रों को संकाय चुनने का विकल्प दिया जायेगा। छात्र अपने अंक के आधार पर संकाय का चयन कर सकेंगे। वहीं नॉट्रेडम एकेडमी की मानें तो आॅनलाइन इंटरव्यू में अपने स्कूल की छात्राएं भी शामिल होंगी।
बिहार बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र को निजी स्कूल में 11वीं नामांकन में दिक्कतें होंगी। ज्यादातर स्कूल मैट्रिक के छात्र के लिए 90 फीसदी अंक का नियम रखेंगे। यानी वे छात्र ही निजी स्कूल में 11वीं में नामांकन को आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें 90 फीसदी या उससे अधिक अंक रहेंगे। बिहार बोर्ड से संबंद्ध अल्पसंख्यक स्कूल जल्द ही 11वीं में नामांकन की तिथि जारी करेंगे। सेंट जेवियर्स हाईस्कूल के प्राचार्य फादर किस्ट्रू ने बताया कि बिहार बोर्ड का मैट्रिक रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी हो गया था। अब 11वीं में नामांकन होगा। ऑनलाइन ही आवेदन जमा होगा और फिर नामांकन प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल