पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पटना के दवा मंडी जीएम रोड में शनिवार को दिनदहाड़े दवा कारोबारी और उसके कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में दवा कारोबारी की मौत हो गई। वहीं एक कर्मी घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस के पास घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं थी। इस दौरान पुलिस घायल को रिक्शे पर अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जा रहा है कि यह घटना आर्या होटल के सामने घटित हुई है। दुकान का नाम रजनीश सर्जिकल है। दोपहर पौने एक बजे हुई इस वारदात के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
आस-पास की कई दुकानें बंद हो गईं। चार से पांच की संख्या अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चलाई। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति के भी गोली से घायल होने की खबर है। इधर जीएम रोड जैसे अतिव्यस्त इलाके में हत्या की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। दो दवा दुकानदारों के बीच चल रहे झगड़े में हत्या होने की बात सामने आ रही है।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन