हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर और सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है । यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 09, 16, 23 एवं 30 मई 2021 को जबकि दानापुर से सिकंदराबाद के लिए 11, 18, 25 मई एवं 01 जून, 2021 को चलेगी । यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। 07051 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 21.35 बजे चलकर 6:45 बजे नागपुर, 12:10 बजे रायपुर जंक्शन, 14:30 बजे बिलासपुर जंक्शन, 22:45 बजे रांची, अगले दिन 03:55 बजे धनबाद, 06.47 बजे जसीडीह, 8:15 बजे झाझा स्टेशन पर रुकते हुए 12:25 बजे दानापुर पहुंचेगी । यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 07052 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से 13.30 बजे चलकर 17:35 बजे झाझा, 18:10 बजे जसीडीह, 20:48 बजे धनबाद, अगले दिन 00.28 बजे रांची, 08:00 बजे बिलासपुर, 09:55 बजे रायपुर, 14:55 बजे नागपुर रुकते हुए 00.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग