राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

यात्री संख्या में कमी और कोविड-19 के मद्देनजर 23 मई से अगले आदेश तक 16 जोड़ी एक्सप्रेस/पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द

राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर: यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 23.05.2021 से अगले आदेष तक के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेषनों से चलने वाली 12 जोड़ी एक्सप्रेस/मेमू/डेमू स्पेषल तथा भुवनेष्वर एवं सियादलह से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेषनों से गुजरने वाली 04 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है।

पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली स्पेषल ट्रेनों का निरस्तीकरण: मेल/एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा

  • 03303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
  • 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
  • 03388 धनबाद-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेषल का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस स्पेषल का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 26.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03305 धनबाद-गया एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03306 गया-धनबाद एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।

मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा:

  • 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05247 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05248 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।
  • 03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर स्पेषल ट्रेन का परिचालन 24.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा ।

पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेनों की बारंबारता में कमी/निरस्तीकरण:

  • भुवनेष्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 04 दिन चलने वाली 02823 भुवनेष्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 04 दिन के बदले 01 दिन प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 21, 24, 27, 28 एवं 31 मई को निरस्त रहेगा।
  • नई दिल्ली और भुवनेष्वर के बीच सप्ताह में 04 दिन चलने वाली 02824 नई दिल्ली-भुवनेष्वर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 04 दिन के बदले 01 दिन प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 22, 25, 27, 29 मई एवं 01 जून को निरस्त रहेगा।
  • भुवनेष्वर और नई दिल्ली के बीच सप्ताह में 02 दिन चलने वाली 02825 भुवनेष्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 02 दिन के बदले सिर्फ 01 दिन रविवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेषल ट्रेन का परिचालन बुधवार दिनांक 26.05.2021 को निरस्त रहेगा।
  • नई दिल्ली और भुवनेष्वर के बीच सप्ताह में 02 दिन चलने वाली 02826 नई दिल्ली-भुवनेष्वर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन मई माह में सप्ताह में 02 दिन के बदले सिर्फ 01 दिन सोमवार को किया जाएगा। इस प्रकार इस स्पेषल ट्रेन का परिचालन बुधवार दिनांक 28.05.2021 को निरस्त रहेगा।
  • दिनांक 22 एवं 29 मई को भुवनेष्वर से खुलने वाली 02855 भुवनेष्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।
  • दिनांक 23 एवं 30 मई को नई दिल्ली से खुलने वाली 02856 नई दिल्ली-भुवनेष्वर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा ।
  • 02287 सियालदह-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।
  • 02288 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेषल ट्रेन का परिचालन 25.05.2021 से अगले आदेष तक रद्द रहेगा।