राष्ट्रनायक न्यूज।
हाजीपुर: आज दिनांक 21 मई, 2021 को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने पूर्व मध्य रेल के समस्त रेलकर्मियों को शपथ दिलायी। कोविड-19 के मद्देनजर आज सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर आॅनलाइन महाप्रबंधक महोदय के साथ शपथ ली। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली कि ‘‘हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं’’। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मुख्य उद्देष्य आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखते हुए यह संदेष देना है कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति कितना हानिकारक है ।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग