राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना: चक्रवाती तूफान यास को लेकर मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के सभी शहरी निकायों को निर्देश जारी किए हैं। विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर यास के चलते संभावित भारी बारिश को लेकर आगाह किया। उन्होंने राज्य के नगरीय क्षेत्रों से सुगमतापूर्वक जलनिकासी के निर्देश दिए। सभी नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन नगर निकायों में जलनिकासी हेतु पूर्व से पम्पिंग स्टेशन अधिष्ठापित हैं, वे पम्पिंग स्टेशनों के संचालन हेतु 24 गुणा 7 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एवं पम्प संचालन की सभी प्रकार की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें। पम्पिंग स्टेशन तक यदि नाला का पानी पहुंचने में कठिनाई हो तो आज ही कच्चे नाले की खुदाई कराएं। बारिश के पानी की निकासी हेतु नगर निकाय क्षेत्र में अवस्थित मुख्य नालों का आज ही निरीक्षण किया जाए। कहीं अवरोध अथवा नालों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल हटाया जाए।
जलनिकासी के लिए आवश्यक संख्या में पम्पसेट की व्यवस्था करने और भारी बारिश व तूफान को देखते हुए बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना के चलते किराए पर जेनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मॉनसून के दौरान नालों की सफाई हेतु वार्डवार टीम गठित करने को कहा गया। शहर में नालों के बहाव को अवरुद्ध करके यदि किसी विभाग या एजेंसी द्वारा किसी आधारभूत संरचना का निर्माण कराया जा रहा हो तो संबंधित पदाधिकारी से समन्वय कर आज ही अवरोध हटाया जाए। सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संभावित भारी बारिश के क्रम में शहर के किसी भी क्षेत्र में कहीं भी लम्बी अवधि तक जलजमाव नहीं रहे। जलजमाव की स्थिति में अधिकतम 04 घंटे के अंदर जलनिकासी सुनिश्चित कराई जाए।


More Stories
कार्यपालक सहायकों को जुमला दिखाकर ठग रही बीपीएसएम, कार्यपालक सहायकों ने कहा- मांगें पुरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
कार्यपालक सहायकों ने राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को ले शहर में निकला कैंडल मार्च, नीतीश सरकर के खिलाफ की नारेबाजी
कार्यपालक सहायकों ने दूसरे दिन भी कार्यपालक सहायकों ने काला पट्टी बांधकर किया कार्य, आंदेलन को सामाजिक व राजनैतिक दलों का मिल रहा समर्थन, कहा- कार्यपालक सहायकों की मांगें जायज, सरकार जल्द पूरी करें मांग