राष्ट्रनायक न्यूज।
पटना (बिहार)। बांका के मदरसे में मंगलवार को हुए विस्फोट पर सियासी तकरार तेज हो गई है। इसकी शुरूआत भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवादास्पद बयान से हुई। जिसे लेकर बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए में भी राजनीति गरमा गई। हम ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा के कुछ नेता सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। एनडीए में तत्काल समन्वय समिति बननी चाहिए। वहीं, जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि भाजपा नेता चुनाव के समय सर्वधर्म सद्भाव की बात करते हैं और चुनाव जीतते ही अपने असली एजेंडे पर आ जाते हैं।
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसा को आतंकवादी पनपने का स्थान बताया। बचौल इस घटना पर यहां तक कह गए कि मदरसों को बंद किया जाना चाहिए। वहां आतंकवादी पनपते हैं। बचौल ने मस्जिद और मदरसा की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा कि बिहार के तमाम मस्जिद और मदरसों की जांच होनी चाहिए, ताकि सच्चाई पता चल सके।
जदयू विधान पार्षद गलाम रसूल बलियावी ने भाजपा विधायक बचौल के बयान पर कहा, ऐसे लोगों को पागलखाने भेज देना चाहिए। ऐसे लोग चुनाव के समय खुद क्यों गये थे मस्जिद-मदरसों के दरवाजे वोट मांगने? कहा, चुनाव के समय सर्वधर्म सद्भाव की बात और चुनाव जीतते ही अपने असली एजेंडे पर आ जाते हैं। जो लोग यह कहते हैं कि मदरसों में आतंकवादी पलते हैं और उन्हें बंद कर देना चाहिए, ऐसे लोग मदरसों का इतिहास नहीं जानते। बांका की घटना निंदनीय है और जिन असामाजिक तत्वों ने बिहार के आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का कुकर्म किया है, सभी धर्मों के लोग इसकी भर्त्सना कर रहे हैं। गुजारिश की कि ऐसी घटनाओं पर कोई राजनीति न करे।
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी भाजपा विधायक के बयान पर नाराजगी जाहिर की। कहा, पता नहीं भाजपा विधायक ने इस तरह का बयान क्यों दिया। वे मेरे भाई जैसे हैं, उन्हें कहना चाहूंगा कि मस्जिद और मदरसों में भाईचारे को बढ़ावा मिलती है। वहां बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं। कहा, पता नहीं किसने विस्फोट किया, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन अगर किसी भी मस्जिद और मदरसे की जांच करवानी हो तो करा लें।
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि भाजपा के कुछ नेता लगातार अपने बयानबाजी से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ निरंतर बयानबाजी करके विपक्ष को सरकार के खिलाफ बोलने का मौका दे रहे हैं। इसलिए हमारी पार्टी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग करती है कि बिहार में एनडीए में समन्वय समिति बनाई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हालात और अधिक खराब हो जाएंगे।
More Stories
भेल्दी में ननिहाल आये युवक का प्रेम प्रसंग में हत्या, 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो युवक गिरफ्तार व हत्या में प्रयुक्त चाकू एवं खून से सने कपड़ा बरामद
सारण में धारदार हथियार से तीन लोगों की हत्या, एक महिला जख्मी, पुलिस महकमें में खलबली, ग्रामीणों दहशत