राष्ट्रनायक न्यूज।
कटिहार (बिहार)। कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, हथियार तस्करी के मामले में एक युवक गिरफ्तार, एक पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस बरामद मामले के बारे में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी ने बताया कि सहायक थाना पुलिस गस्ती के दौरान एक कार को रोककर जब तलाशी लिया तो एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस सहित एक युवक गिरफ्तार हुआ है, गिरफ्तार युवक का पहचान कदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मरंजन के रुप में हुआ हैं और उन्होंने अपने कबुल नामा में कहा है कि वो कई दिनों से लॉज मे रह कर हथियार तस्करी के काम से जुड़ा हुआ था, मुंगेर से बीस हज़ार में हथियार लाकर पच्चीस हजार में बेचता था, डीएसपी ने बताया कि इससे पहले भी वह शराब तस्करी के मामले में मुफस्सिल थाना के कांड में जेल जा चुका है।
अमर कांत झा (डीएसपी,कटिहार)


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल