राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज। विशंभरपुर थाना क्षेत्र के नवगांवा में शराब की जांच करते समय एक मोटरसाइकिल से आ रहे दो शराब कारोबारी पुलिस को देख कर नदी में कूद गए। इस घटना के बाद एक शराब तस्कर नदी से तैर कर बाहर निकला जबकि दुसरे तस्कर की खोज बिन जारी है।फ़िलहाल मौके पर कई थानों की पुलिस पहुँच चुकी हैं। दरअसल बताया जाता है कि यूपी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाँध रास्ते गोपालगंज दो शराब तस्कर आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाँध के रास्ते शराब तस्कर जा रहे है इसी दौरान पुलिस द्वारा बाँध पर वाहन जाँच की जा रही थी। इसी दौरान शराब तस्करो को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा दिया लेकिन शराब तस्करो ने दो पेटी शराब को मौके पर ही बाइक सहित छोड़ कर नदी में कूद गए। इस दौरान एक तस्कर ने तैर कर जान बचाई जबकि दूसरा लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा लापता युवक के खोजबीन के लिए एसडीआरएफ के टीम को बुलाई गई गई है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के गाड़ी के धक्के से दोनों युवक नदी में गिरे है फिलहाल मौके पर कई थाना के पुलिस पहुंच कर मामले की जांच व लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।हालांकि शराब तस्करो के बारे में पता नही चल सका है कि वह कहा का रहने वाला था और कहा जा रहा था।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या