राष्ट्रनायक न्यूज।
गोपालगंज (बिहार)। थावे थाना थाना क्षेत्र के थावे गोलंबर के पास चोरी के बाइक की खरीद बिक्री करते चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने सिवान जिले से एक स्टूडियो के दुकान में छापेमरी कर जाली आरसीबुक स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लैपटॉप व कलर प्रिंटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। इस सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने अपने कार्यालाय मे प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थावे मंदिर के पास स्थित गोलंबर पर कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल का खरीद बिक्री करने के लिए इक्कठा हुए है। प्राप्त सूचना के आधार एक टीम गठित की गई गठित टीम ने तत्तकाल छापेमारी कर नौतन थाना क्षेत्र के हथौजी गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र चंदन कुमार , गम्भीरपुर निवासी महंथ यादव के पुत्र दीपक कुमार, श्यामबहादुर यादव के पुत्र पवन कुमार के साथ गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी निवासी हीरालाल ठाकुर के पुत्र अमरदीप ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दो बाइक व 4 मोबाइल बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से जब पूछ ताक्ष की तो इस मामले में शामिल मिथलेश कुमार का नाम सामने आया जिसके निशानदेही पर गठित पुलिस टीम ने सिवान जिले के सिवान कोर्ट के पास स्थित लक्क़ील डिजिटल स्टूडियो के मालिक मिथलेश कुमार के दुकान से 4 जाली स्मार्ट कार्ड,7 ड्राइविंग लाइसेंस का स्मार्ट कार्ड, 3 लैपटॉप, 2 कलर प्रिंटर, 51 पीस पीबीसी सादा कार्ड, 10 पीस पीबीसी चिप लगा हुआ कार्ड बरामद हुआ।इस दौरान पुलिस ने सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के पाल नगर फतेहपुर निवासी रामविचार यादव के पुत्र मिथलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि ये वाहन चोरी करने, जाली कार्ड बनाकर विक्री करने का सक्रिय गैंग है। इसमें शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है। कांड के उदभेदन में शामिल टीम में थानाध्यक्ष किरण शंकर, सिपाही अनुज कुमार, मुमताज मिया, पवन कुमार, चौकीदार कमलेश कुमार मांझी व चौकीदार शम्भू सिंह शामिल थे। फ़िलहाल इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने इनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या