बिहार सरीफ प्रखण्ड के डुमरवा पंचायत के विकास मित्र के निधन से शोक की लहर
- प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया शोक सभा
बिहार सरीफ। प्रखण्ड के डुमरवा पंचायत के विकास मित्र के पद पर कार्य करने वाली सोनी कुमारी का शुक्रवार को आकस्मिक निधन से पूरे विकास मित्र के बीच शोक की लहर दौर गई। मौत की खबर जैसे ही उनके गृह प्रखण्ड में गई तो सभी हैरान और स्तभ्य रह गये। वहीं प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में दो मीनट का शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सोनी कुमारी के परिवार वाले को हर सम्भव मदद का अश्वासन दिया। जहां सोनी कुमारी के निधन से परिवार के बीच दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है। वहीं बिहार के सभी जगहों से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए विकास मित्र अपनी शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। आप को बताते चले की बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्य महादलित परिवारों के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाते हुए समाज निर्माण में उनकी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए ही विकास मित्रो का चयन किया गया है। पर अनुकम्पा की सुविधा नहीं रहने के कारण आए दिन विकास मित्रों के निधन से बिहार के विकास मित्र परिवार के सुरक्षा को ले भैभीत है।


More Stories
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक